delicious & healthy recipes

आइये बनाते हैं सोया चंक्स की सब्जी soya chunks recipe in hindi

बनाये प्रोटीन युक्त सोया चंक्स की सब्जी 
soya chunks curry pinit

आइये बनाते हैं सोया चंक्स की सब्जी soya chunks recipe in hindi

Difficulty: Beginner Prep Time 10 min Cook Time 15 min Rest Time 5 min Total Time 30 mins
Servings: 6

Description

सोया चंक्स की सब्जी प्रोटीन से भरपूर आहार हैं , और यह बनाने में भी बहुत आसान हैं। इसे इस तरीके से बनाने से ये आपको और आपके परिवार को बहुत ही पसंद आने वाली हैं तो चलिए बनाते हैं।

Ingredients

सामग्री (ingredient)

Instructions

बनाने की विधि :-

    1. सोया चंक्स को आधा घंटा पानी में भिगो कर रख दें अब उसका पानी निचोड़ कर निकल ले।
    2. टमाटर प्याज़ और लहसुन को एक साथ पीस के पेस्ट बना ले 
    3. अब एक पैन  में दो चम्मच  तेल डाल कर सोया चंक्स को भून कर निकल ले 
    4. अब उसी पैन  में दो बड़े चम्मच तेल डाल कर गर्म होने पर मेथी के दाने उसमे डाले और उसके सुनहरा होने पर धनिया और हल्दी पाउडर डाल कर भुने और अब उसमे पेस्ट को डाल कर तेल छोड़ने तक भुने मसाले में तेल छोड़ने पर उसमे मिर्च और गरम मसाला डाल कर दो मिनट तक भुने अब उसमे सोया चंक्स और एक कप पानी डाल कर चलाये नमक डाल कर ढक दे और 4 से 5 मिनट तक पकाये । हरी धनिया से गार्निश कर सर्व करे। 
Keywords: soyachunks,protien,healthy,vegetarian,homemade

You may also like...

Leave a Comment

Your email address will not be published.