बीटरूट सलाद ( beetroot salad )

बीटरूट सलाद
हेलो फ्रेंड्स आज मैं आप सभी को बीटरूट सलाद की रेसिपी शेयर करने जा रही हूँ यह बहुत ही सिंपल पर बहुत ही हेल्थी रेसिपी है, यह रेसिपी आपको वेट लॉस में हेल्प करता है,और बहुत सारे हेल्थ प्रॉब्लम से भी बचाता है तो फिर देर किस बात की चलिए बनाते और खाते है बीटरूट सलाद। 

सामग्री:-

बीटरूट - 1 दही - 1 कप चाट मसाला - 1/2 चम्मच कालीमिर्च पावडर - 1/4 नमक - 1 पिंच

विधि:-

बीटरूट सलाद बनाने के लिए सबसे पहले बीटरूट को अच्छे से धो कर छिलका निकल ले अब उसे कद्दूकस ( ग्रेट ) कर के उसे एक बाउल में रख ले अब दूसरी तरफ दही को फेट कर बीटरूट में डाल दे अब उसमे 1/2 चम्मच चाट मसाला, 1/4 कालीमिर्च पावडर, 1 पिंच नमक को डाल कर अच्छे से मिक्स करे अब उसके ऊपर 1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया से गार्निश करे बीटरूट सलाद तैयार है । https://www.instagram.com/cookingknight08/ बीटरूट ऐसे ही खाने में बिल्कुन अच्छा नहीं लगता है पर इसमें बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट है तो आप इसको बताये गए अनुसार सलाद बनाकर खाये इसका टेस्ट आपको बहुत ही पसंद आने वाला है । मैंने आपको मेरी दूसरी सलाद की रेसिपी की लिंक दे रखा है आप उसे भी ट्राई जरूर करे।  
Cuisine
Courses ,